भागलपुर | BLive डेस्क
भागलपुर में शुभ विवाह मुहूर्त के साथ ही शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है। लंबे अंतराल के बाद शहर में एक बार फिर वैवाहिक आयोजनों की चहल-पहल देखने को मिल रही है, जिससे बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर रौनक लौट आई है।
कपड़ा, जेवरात, बर्तन, सजावट सामग्री और कैटरिंग से जुड़े बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही दर्जी, ब्यूटी पार्लर, इवेंट मैनेजमेंट, वाहन सेवा और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी अच्छी बुकिंग मिलने लगी है।
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार शादी का मौसम न केवल सामाजिक उत्साह बढ़ाता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देता है। शहर के कई मैरिज हॉल, होटल और सामुदायिक भवनों में आगामी तारीखों के लिए बुकिंग तेज हो गई है।
शहरवासियों का कहना है कि शादी-विवाह के आयोजनों से भागलपुर में एक बार फिर उत्सव जैसा माहौल बन गया है। आने वाले दिनों में इस सीजन से छोटे व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है।