भागलपुर, बिहार

क्रिएटर लॉगिन
B Live Logo
BhagalpurLIVEआपका शहर, आपकी खबर
होमराजनीतिखेलमनोरंजनव्यापारतकनीकजीवनशैलीशिक्षारोजगारप्रशासनप्रदेशदेशविदेश
B Live Logo
BhagalpurLiveआपका शहर, आपकी खबर
हमारे बारे मेंसभी खबरेंक्रिएटरएडमिन

© 2026 Bhagalpur Live | सर्वाधिकार सुरक्षित

Back to Home
2 days ago

🚆 भारत को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

By Prashant Kumar Mishra
🚆 भारत को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 968 किमी का सफर मात्र 14 घंटे में पूरा करेगी, जिससे यात्रियों के 3 घंटे बचेंगे। अत्याधुनिक 'कवच' सुरक्षा और हॉट शॉवर जैसी लग्जरी सुविधाओं से लैस यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को तेज़ और आरामदायक बनाएगी।

हावड़ा–कामाख्या रूट पर पीएम मोदी ने किया उद्घाटन नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की रात्री यात्रा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को इस अत्याधुनिक ट्रेन को औपचारिक रूप से रवाना किया। 🛤️ पहला रूट: हावड़ा – कामाख्या (गुवाहाटी) • कुल दूरी: लगभग 968 किलोमीटर • यात्रा समय: करीब 14 घंटे • समय की बचत: मौजूदा ट्रेनों की तुलना में लगभग 3 घंटे कम • प्रमुख ठहराव: बंदेल, कटवा, अजीमगंज, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू बोंगाईगांव 🌟 आधुनिक सुविधाओं से लैस BEML और ICF द्वारा विकसित यह स्लीपर ट्रेन, सुविधाओं और आराम के मामले में राजधानी एक्सप्रेस से भी बेहतर मानी जा रही है। मुख्य विशेषताएं: • आधुनिक GFRP पैनल और सॉफ्ट सेंसर लाइटिंग • आरामदायक और एर्गोनॉमिक स्लीपर बर्थ • ऊपरी बर्थ के लिए नया और सुरक्षित लैडर डिजाइन • कवच (KAVACH) एंटी-कोलिजन सुरक्षा प्रणाली • फायर-रेटार्डेंट सामग्री से बने कोच • एयरक्राफ्ट-स्टाइल बायो-वैक्यूम टॉयलेट • फर्स्ट एसी यात्रियों के लिए हॉट शावर सुविधा • बेहतर सस्पेंशन और सील्ड गैंगवे से स्मूद व कम शोर वाली यात्रा 🎫 कोच संरचना • कुल कोच: 16 एसी स्लीपर कोच • कुल क्षमता: 823 यात्री 🔹 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधा में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। — BLive | सच के साथ हर वक्त!

Related Articles