भागलपुर में महिला सुरक्षा को लेकर अभया ब्रिगेड की टीम ने 19 जनवरी 2026 को बालिका स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्राओं को यौन शोषण से बचाव, कानूनी अधिकार और सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
भागलपुर | BLive
महिला सुरक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को महिला सुरक्षा के लिए समर्पित ‘अभया ब्रिगेड’ की टीम द्वारा मोघदा बालिका इंटर स्कूल एवं राजकीय बालिका इंटर स्कूल, खरमनचक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
👮♀️ क्या रहा कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को
• यौन शोषण (Sexual Abuse) के विभिन्न स्वरूपों
• उससे जुड़े खतरों
• तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक तरीकों के बारे में जागरूक करना था।
📚 छात्राओं को दी गई अहम जानकारी
अभया ब्रिगेड की टीम ने छात्राओं को सरल भाषा में बताया कि
• किसी भी असहज स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दें
• कानूनी अधिकार क्या हैं
• और पुलिस से मदद कैसे प्राप्त करें
छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर, शिकायत प्रक्रिया और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया गया।
🤝 सकारात्मक पहल
इस तरह के कार्यक्रम न सिर्फ छात्राओं में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में महिला सुरक्षा को लेकर भरोसा और साहस भी पैदा करते हैं।